नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली में सोमवार शाम को हुए भीषण धमाके के बाद अब इसका पुलवामा कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लालकिले के पास जिस कार में विस्फोट हुआ उसे जम्मू कश्मीर के पुलवामा के तारिक को बेचा गया था। इस जानकारी के सामने आते ही घटना के पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।कई बार बेची-खरीदी गई थी कार पुलिस के मुताबिक यह धमाका हुंडई i-20 कार में ब्लास्ट हुआ, जिसका नम्बर HR26-CE7674 था। यह कार मोहम्मद सलमान s/o मोहम्मद शाहिद के नाम पर रजिस्टर्ड थी। कार की RC के अनुसार साल 2014 में इसका रजिस्ट्रेशन हुआ था, हालांकि पुलिस पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने इस कार को बेच दिया था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि विस्फोट में इस्तेमाल की...