मेरठ, नवम्बर 11 -- घरों पर शव पहुंचे तो मचा कोहराम, नोमान का रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल मोहसिन दो साल से दिल्ली में ई रिक्शा चलाता था तो नोमान दुकान के लिए सामान लेने गया था मेरठ/ शामली। हिन्दुस्तान टीम दिल्ली में हुए कार धमाके में मेरठ निवासी ई रिक्शा चालक मोहसिन और शामली के रहने वाले दुकानदार नोमान की भी मौत हुई है। उनकी पहचान देर रात हुई। नोमान का रिश्ते का एक भाई भी धमाके में गंभीर रूप से घायल है। मोहसिन और नोमान के शव मंगलवार जब उनके घरों पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी । पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू इस्लामनगर निवासी मोहसिन के भाई नदीम ने बताया कि मोहसिन करीब दो साल से परिवार के साथ दिल्ली में रहकर ई...