बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- खुर्जा। पदम सिंह गेट स्थित सरदार भगत सिंह चौक पर काफी संख्या में मंगलवार की रात लोग एकत्रित हुए। जहां उन्होंने दिल्ली में हुए धमाका को लेकर शोक सभा आयोजित की। जिसमें धमाका में जान गंवाने वालों को कैंडल जलाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं घटना के दोषियों की तलाश कर उन्हें सजा देने की मांग की गई। इसमें आशीष शर्मा उर्फ गोल्डी, प्रिंस पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा, गजेंद्र सिंह, सोनू पंडित, राजीव राघव आदि रहे। वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ चुंगी के निकट भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गईं। साथ ही कैंडल मार्च निकाला। इसमें अनुज पिलानी, अभय भारद्वाज, अनिल अरोरा, करनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, युद्धवीर सिंह, मुकेश, आयुष राघव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...