प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली धमाके के बाद पुलिस व खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रयागराज में भी संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं एटीएस ने सभी मदरसों और मेडिकल कॉलेज से कार्यरत शिक्षकों व छात्रों का ब्योरा मांगा है। एटीएस की ओर से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर रिपोर्ट देने की मांग की है। दिल्ली धमाके में आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा रही डॉ. शाहीन ने प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की थी। धमाके के बाद खुफिया विभाग ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डॉ. शाहीन के बारे में जानकारी ली थी। अब शासन के निर्देश पर एटीएस की ओर से मेडिकल कॉलेज में ऐसी जानकारी के संबंध में एक प्रपत्र आया है जिसमें ऐसी जानकारी भरकर देनी है। ...