मैनपुरी, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट के बाद मैनपुरी में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर डीएम, एसपी ने घटना के कुछ घंटों बाद ही शहर में चेकिंग अभियान शुरू करवाया। मंगलवार को दूसरे दिन भी पुलिस हाई अलर्ट पर रही और संदिग्धों की निगरानी की गई। सीमावर्ती जिलों से जुड़े थाना क्षेत्रों में बॉर्डर चेकिंग की गई। इस दौरान वाहनों की तलाशी ली गई और आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों के नाम, पते, मोबाइल नंबर दर्ज किए गए। शहर में भी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़ भरे तिराहों, चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। दिल्ली में कार ब्लास्ट की घटना में 12 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद मैनपुरी के लोगों में भी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जिस संगठन और जिन लोगों ने ये हिम्मत दि...