कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता राजधानी दिल्ली में हुए कार धमाके को लेकर जिले की पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक के दौरान भी डीएम-एसपी ने संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश जारी किया। थानेदारों की नकेल कसते हुए क्राइम का ग्रॉफ बढ़ने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा व एसपी राजेश कुमार ने सबसे पहले पुलिस कर्मचारियों की समस्या सुनी और उनके निस्तारण का आदेश संबंधित को दिया। डीएम ने शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी, गश्त व चेकिंग जारी रखने का निर्देश दिया। कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के साथ ही समाधान दिवस पर प्राप्त राजस्व से संबंधित शिकायत का निस्तारण राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम का गठन करके किया जाए। वहीं, ...