सहारनपुर, नवम्बर 24 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा अंबाला रोड स्थित फेमस अस्पताल से पकड़ा गया एमबीबीएस व एमडी मेडिसन डॉ. अदील को एटीएस सहारनपुर लाकर पूछताछ कर सकती है। छह नवंबर को श्रीनगर पुलिस ने डॉ. अदील को गिरफ्तार किया था। उस पर जम्मू-कश्मीर पर जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप था, लेकिन डॉ. की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। डॉ. अदील सहारनपुर रहते हुए एमबीबीएस करके आने वाले मुस्लिम युवाओं को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जोड़ने में लगा था। उसने वेस्ट यूपी में अपना नेटवर्क खड़ा किया था। एटीएस और तमाम खुफिया एजेंसियों ने डॉ. अदील के नेटवर्क तोड़ा है। उसके संपर्क में आए 12 से अधिक संदिग्ध आरोपी अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं। मूलरूप से डॉ. अदील जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला था। उसने एक महिला चिकित्सक से शादी...