कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार धमाके को लेकर जिले की पुलिस गुरुवार को भी अलर्ट रही। क्षेत्राधिकारियों ने उप जिलाधिकारियों के साथ मिलकर बारूद एवं विस्फोटक पदार्थों के गोदामों तथा अमोनियम नाइट्रेट के भंडारण केंद्रों पर छापामारी की। इस दौरान लाइसेंस के साथ ही सुरक्षा मानकों की विस्तार से जांच की गई। राजधानी दिल्ली में हुए कार धमाके को लेकर कौशाम्बी पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को कौशाम्बी सर्किल के डीएसपी जेपी पांडेय ने एसडीएम मंझनपुर एसपी वर्मा व फायर ब्रिगेड के साथ पश्चिमशरीरा स्थित बारूद एवं विस्फोटक पदार्थों के भंडारण स्थल की सघन जांच की। डीएसपी चायल अभिषेक सिंह ने संदीपन घाट, डीएसपी सिराथू सत्येंद्र तिवारी ने सिराथू व मंझनपुर डीएसपी शिवांक सिंह ने स्...