नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- लाल किला के सामने अचानक हुए तेज धमाके के बाद घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी तक शव उछल कर चले गए। धमाके के बाद करीब पचास फीट ऊंची आग की लपटें दूर-दूर तक देखी गईं। घटनास्थल के आस-पास चारों तरफ मानव अंग फैले हुए थे। लाल किला चौकी के सामने जब करीब 6:55 बजे शाम को अचानक तेज धमाका हुआ तो उसकी चपेट में आने से लोग दूर-दूर तक गिरे। इसमें एक शख्स मेट्रो गेट संख्या चार के पास आ कर गिरा। इसके अलावा इंटीग्रेटेड बूथ के पास भी मानव अंग गिरे। यहां तक कि दौ सौ मीटर तक के दायरे में खड़ीं कारें एवं अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। ओल्ड लाजपराय मार्केट, न्यू लाजपत राय मार्केट, भागीरथ प्लेस और साइकिल मार्केट तक की इमारतों के शीशे टूट गए। करीब दो सौ मीटर की दूरी पर जामा मस्जिद थाने की चौकी में बैठे पुलिसकर्मी कुर्सी से गिर गए। जब धमा...