रामपुर, दिसम्बर 1 -- दिल्ली विस्फोट के मामले में रामपुर निवासी मौलाना को एनआईए ने हल्द्वानी से उठाकर पूछताछ की थी। रविवार को मौलवी मोहम्मद आसिम के परिवार की पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी है। रविवार को एलआईयू सहित खुफिया विभाग की टीम ने दढि़याल पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। शुक्रवार रात एनआईए टीम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बिलाल मस्जिद के मौलवी मो. आसिम कासमी को पकड़ा है। उधर नैनीताल मस्जिद के मौलाना नईम से भी पूछताछ की थी। इस मामले में रविवार को एलआईयू और खुफिया विभाग की टीम दढि़याल पहुंची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...