पटना, दिसम्बर 21 -- बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होने जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। नीतीश कुमार को रिसीव करने केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कल यानी सोमवार को नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी साथ होंगे। सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री पटना लौट आएंगे। बताया जा रहा है कि बिहार के सीएम और देश के पीएम के बीच होने वाली इस उच्चस्तरीय मुलाकात में सरकार के रोडमैप, केंद्र-राज्य समन्वय और विकास एजेंडे पर भी चर्चा होने की संभावना है। मुख्यमंत्री केंद्र से राज्य के लिए बकाया राशि, विशेष सहायता पैकेज...