नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर देहात की कच्ची कॉलोनियों में बुल्डोजर अभियान चलाने का आरोप लगाया है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने पोचनपुर गांव में रविवार को आयोजित सभा में कहा कि भाजपा से जुड़े लोग खुद ही शिकायत करते हैं, खुद बुलडोजर भेजते हैं। इसके लिए वसूली भी की जा रही है। भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवालों को उम्मीद थी कि भाजपा के सत्ता में आने पर सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले यह बात पूरी दिल्ली में फैलाई थी कि लोकसभा से लेकर एमसीडी में एक ही पार्टी की सरकार होगी तो दिल्ली के लोग खुशहाल हो जाएंगे। जमीनों के सर्किल रेट बढ़ेंगे, कूड़ा निस्तारित हो जाएगा, वायु प्रदूषण रातों-रात साफ हो जाएगा और यमुना भी साफ हो जाएगी। दिल्ली के लोग झांस...