नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, का.सं.। राजधानी के 360 गांवों के खाप नेता सुरेंद्र सोलंकी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल स्थापित करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने मंत्री को मास्टर प्लान 2041 को लागू करने की आवश्यकता से भी अवगत कराया। सोलंकी ने बताया कि उन्होंने मंत्री से विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित भूमि और भूखंडों के लिए स्वामित्व अधिकार प्रदान करने व लंबित आवंटन प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया। सशस्त्र बलों में भर्ती को फिर से खोलने का आग्रह किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की भी बात की। सोलंकी ने मंत्री को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित कार्य और विकास की कमी के कारण यहां के निवासी इन क्षेत्रों में बड़ी मुश्किल से रहने को मजबूर हैं। दिल्...