सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर डाट मंदिर के पास स्कॉर्पियो कार में युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उत्तराखंड सीमा चेकपोस्ट आशारोडी में तैनात सिपाही सागर राय ने कार में शव होने की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकठ्ठे किए। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मयूर शर्मा पुत्र वेदवप्रकाश शर्मा निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई। मृतक के मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों को सूचित किया गया और मौके पर परिजन भी पहुंच गए। थाना कार्यवाहक प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक घटना के क...