सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 307 पर मोहंड के पास दो बसों के टकरा गई। हालांकि हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन बसों के फंसने से जाम लग गया। देखते ही देखते एलिवेटिड फ्लाईओवर से मोहंड जंगल मार्ग तक हाईवे की आठ लेन पर वाहन फंसते चले गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका। करीब पांच घंटे तक जाम में फंसे रहने के कारण यात्रियों की हालत खराब हो गई। रविवार दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मोहंड की पहाड़ियों में दो बस टकराकर फंस गई। इस कारण हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। देखते ही देखते भयंकर जाम लग गया। सूचना मिलते ही मोहंड चेक पुलिस मौके पर पहुंची। हाईड्रा मशीन की मदद से दोनों बसों को साइड में लगाया गया, लेकिन तब तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई...