रुड़की, अक्टूबर 26 -- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दलित नेता योगेश बघरा पर फिल्मी अंदाज में जानलेवा हमला हुआ। आरोपी तीन गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उन्होंने नेता की गाड़ी रुकवाई और हमला कर दिया। योगेश बघरा के सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी नामजद है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। कोतवाली रुड़की पुलिस को दी गई तहरीर में अंतर्राष्ट्रीय संत रविदास धाम जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष और दलित नेता योगेश बघरा के भाई उमेश कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई योगेश कुमार और भाई के साथी कुलदीप, गजेन्द्र, सेठीमल व संजय शुक्रवार शाम को करीब पौने छह बजे हरिद्वार से रुड़की आ रहे थे। जब वह मोंटफोर्ट स्कूल के समीप पहुंचे तो उनकी थार गाड़ी को ओवरटेक करके तीन स्कॉरपियो गाड़ी ने...