सहारनपुर, अगस्त 18 -- सहारनपुर। रविवार के दिन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर यातायात ठप पड गया। मोहंड पार कर शिवालिक की पहाडियो का रास्ता संकरा व जगह जगह गड्ढे होनेे के कारण हाईवे पर वाहनो की भीड लग गई, सडक पर दोनो तरफ लंबी कतारे लगी रही। शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद पहाडियो मे हाईवे की सडक का हाल बदतर हो गया, जिसके कारण यात्रियो को बेहद परेशानी का सामना करना पडा। दोपहर के समय हाईवे पर यातायात पूर्ण रूप से ठप पड गया, मोहंड पहाडियो से लेकर गणेशपुर टोल तक हाईवे पर जाम रहा व नवनिर्मित फलाईओवर जोकि यात्रियो के सफर के लिए बंद है, उसकी छह लेन वाहनो से खचाखच भरी रही। दिल्ली-दून हाईवे इस दौरान करीब आधा घंटा तक पूर्ण रूप से बंद रहा। जिसके पश्चात बंद पडे फलाईओवर का रास्ता खोल सभी वाहनो को कोरीडोर से होते हुए निकाला गया। करीब पांच बजे तक वाह...