सहारनपुर, जून 27 -- सहारनपुर, बिहारीगढ़ दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 307 पर मोहंड की पहाड़ियों में कार से लदा एक कंटेनर पलटने के कारण हाईवे पर घंटों यातायात ठप रहा। इस बीच कुछ वाहन चालकों ने जबरन एलिवेटेड कॉरिडोर पर वाहन दौड़ा लिया। इसकी सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर वाहनों को रूकवाया। बाद में मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी। कुछ देर बाद सड़क से कंटेनर को हटाकर यातायात सुचारू कराने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक हजारों की संख्या मे वाहन हाईवे पर फंस चुके थे। शाम चार बजे तक यात्री जाम की स्थिति को झेलते रहे। गुरुवार सुबह दिल्ली देहरादून मार्ग पर मोहंड की पहाड़ियों में एक कंटेनर चारपहिया वाहन से लदे वाहनो को देहरादून ले जा रहा था। मोहंड पार होने के बाद पहाड़ियों के रास्ते मे ट्रक को फंसता देखकर चालक लोहे...