मुजफ्फर नगर, जून 27 -- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर सर्विस रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धरना शुरू कर दिया है। धरने पर पहुंचे तहसीलदार महेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया। दिल्ली देहरादून कोरीडोर पर ग्रामीणों ने गांव खेडामस्तान से राजपुर तक सर्विस रोड की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया है। धरने पर बैठे पिंटू ठाकुर का कहना है एनएचएआई के अधिकारियों से पूर्व में राजपुर छाजपुर गांव में कट की मांग की गई थी। जिस पर अधिकारियों ने कट को मना करते हुए सर्विस रोड पर आश्वासन दिया था। लेकिन दो वर्षों से केवल आश्वासन दिया जा रहा है। सर्विस रोड बनने तक ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों के धरने के चलते एक्सप्रेस वे पर सड़क निर्माण का कार्य रुक गया है। ग्रामीणों के बीच तहसीलदार व ...