नई दिल्ली, फरवरी 3 -- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के चौथे सेक्शन के साढ़े तीन किमी हिस्से में वाहन दौड़ने लगे हैं। डाटकाली से आशारोड़ी तक एक्सप्रेस-वे की सभी छह लेन ट्रैफिक के लिए खोल दी गई हैं। अभी तक यहां सिर्फ तीन लेन में ट्रैफिक चल रहा था। सभी लेन पर ट्रैफिक चलने से यात्रियों को राहत मिली है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का चौथा एवं आखिरी सेक्शन यूपी के गणेशपुर गांव से देहरादून के आशारोड़ी तक है। यह प्रोजेक्ट का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी लंबाई है 20 किलोमीटर है। सेक्शन-4 का काम तीन पैकेज में बांटकर किया गया। पैकेज-वन गणेशपुर से मोहंड कस्बे के समीप तक था, इसकी लंबाई 8.3 किलोमीटर है और पैकेज-टू मोहंड कस्बे के समीप डाटकाली मंदिर न्यू टनल तक था। इसकी लंबाई 8.08 किलोमीटर है। पैकेज-थ्री डाटकाली टनल से आशारोड़ी चेक पोस्ट देहरादून तक है...