बागपत, फरवरी 13 -- बागपत। छपरौली में स्व. चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढाने का काम युवा कर रहा है। वहीं कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लग रहा है। वे लगातार नाकरात्मकता फैला रहे हैं। महाकुंभ का स्नान चल रहा है। प्रदेश की आबादी 25 करोड है मगर अब तक 50 करोड लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं जिसे दुनिया देख रही है। चोरी छिपे विरोधियों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई, लोगों से मना करते रहे कि मत लगवाओ, उन्होंने महाकुंभ में भी स्नान किया, लेकिन लोगों को जाने से रोक रहे हैं। वे हमेश नाकारात्मकता फैलाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में बेटियां भी सुरक्षित है और व्यापारी भी। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर निर्माण में रास्तों में इंडस्ट्रि...