दिल्ली, जुलाई 24 -- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि अक्टूबर, 2025 में इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा। पूरे तरह बन जाने के बाद इसका उद्घानट होगा, फिर इसे लोगों के आने-जाने के लिए खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद दिल्ली से देहरादून जाने में लगने वाला समय 3-4 घंटे कम हो जाएगा।कम हो जाएगा यात्रा का समय दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेवे बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून जाने में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी। फिलहाल दिल्ली से देहरादून जाने में 5-6 घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद इस यात्रा का समय 2-2.5 घंटे का हो जाएगा। इससे लोगों के समय की बचत होगी और आसानी से एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचा जा सकेगा।क्या होगा रूट दिल्ली-देहरादू...