नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 21 -- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के दो चरणों का काम पूरा हो चुका है। अक्षरधाम से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेसवे बागपत के खेकड़ा तक बन चुका है। दिल्ली में यह एलिवेटिड है और इसके बाद जमीन पर बना हुआ है। करीब 32 किलमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर काम पूरा हो चुका है और इसे अगस्त में खोला जा सकता है। दिल्ली से देहरादून तक 210 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे पूरी तरह तरह तैयार होने के बाद दोनों शहरों के बीच लगने वाले यात्रा समय को 6 घंटे से घटाकर 2.5 घंटे कर देगा। यह एक्सप्रेसवे अपनी कई डेडलाइन मिस कर चुका है। बागपत में एक मकान के चलते लगातार देरी हुई। यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। सूत्रों के मुताबिक, यहां रैंप के बगैर खोलने का सुझाव अधिकारियों की तरफ से दिया गया है। इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉर...