नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिल्ली से देहरादून आने-जाने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा सोमवार से आम लोगों के लिए खुल गया है। अभी 32 किमी लंबा हिस्सा ट्रायल के लिए शुरू हुआ है, जो दिल्ली के अक्षरधाम से उत्तर प्रदेश के बागपत तक जाता है।एक महीने तक फ्री रहेगा टोल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बताया कि अगले एक महीने तक इस हिस्से पर कोई टोल नहीं लगेगा। इस रूट से दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा की तरफ जाने वाली गाड़ियों का दबाव कम होगा और पुराने रास्तों पर जाम से काफी राहत मिलेगी।पूरा एक्सप्रेसवे फरवरी 2026 तक खुलेगा कुल 210 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे चार चरणों में बन रहा है। पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। अभी जो समय लगता है, वह करीब 6 घंटे है। पहले दिसंबर 202...