नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) जनवरी में खुलने जा रहा है। इसके बाद दिल्ली से देहरादून तक का सफर छह घंटे से घटकर ढाई घंटे का रह जाएगा। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली से लेकर देहरादून तक इस एक्सप्रेसवे को विधिवत रूप से जनवरी में खोलने का निर्णय लिया है। एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा जा रहा है। इसे देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (एनएचएआई) ने दिल्ली की सीमा में डिवाइडर पर टूटी एंटी ग्लेयर स्क्रीन की जगह नई लगाने का काम शुरू कर दिया है। सौंदर्यकरण का कार्य तेजी से चल रहा : एक्सप्रेसवे पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को भी बदला जा रहा है। अतिक्रमण हटवाने के लिए नगर निगम से बात की जा रही है। वहीं, दिल्ली स...