गाजियाबाद, दिसम्बर 1 -- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। एनएचएआई ने रविवार देर रात इस एक्सप्रेसवे के दो खंड वाहन चालकों के लिए खोल दिए। इनके खुलते ही अक्षरधाम से बागपत के मवीकला गांव (खेकड़ा के पास ) तक वाहन दौड़ने लगे हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 32 किलोमीटर लंबा है। दिल्ली में 17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड है। शेष 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत की सीमा में है। एक्सप्रेसवे का काम दो खंड में बांटकर किया गया है। बागपत के मवीकला गांव में इस एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है।एक्सप्रेसवे के दोनों खंड काफी पहले बनकर तैयार हो गए थे। इन्हें रविवार से वाहनों के लिए खोला गया है। बागपत से आगे एक्सप्रेसवे के अन्य खंड पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।अक्षरधाम से बागपत तक तैया...