शामली, मई 7 -- दिल्ली देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 700बी व 709ए व 709एडी व शामली अम्बाला व दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरीडोर एक्सप्रेस-वे में प्रभावित किसानों की मांगो को पूरा करने की मांग की। मंगलवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी व 709ए 709एडी व शामली अम्बाला व दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरीडोर एक्सप्रेस-वे में जनपद के किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई है। जिसमें किसानों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। कहा कि किसानों द्वारा सर्विस रोड की सूची प्रशासन को पूर्व में कई बार दी जा चुकी है लेकिन किसानों की सर्विस रोड सम्बन्धी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं किया गया है। पांचो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग शामली-अम...