मेरठ, मई 5 -- मेरठ, संवाददाता दिल्ली-दून हाईवे पर शनिवार देर रात घाट पुलिस चौकी से चंद कदम दूर कार सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को गन प्वाइंट पर लेकर गत्ते से भरा ट्रक लूट लिया। विरोध पर बदमाशों ने चालक को मारपीट कर बेहोश कर दिया। उसे हाईवे किनारे फेंक कर फरार हो गए। होश में आने पर चालक ने राहगीरों की मदद से सूचना पुलिस को दी। हरियाणा के डोरा गांव निवासी ट्रक चालक बिल्लू ने बताया शनिवार शाम ट्रक में गत्ते लोड कर रात दस बजे वह परतापुर इंडस्ट्रियल एरिया से खिलवाड़ा के लिए निकला था। सुशांत सिटी से आगे निकलते ही कार सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रुकवा लिया। कार से उतरे बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया। चालक से ट्रक के कैबिन में जमकर मारपीट की और बेहोश कर उसे सड़क पर फेंक दिया। ट्रक लेकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर चौहान ट्रांसपोर्ट कंपनी ...