मेरठ, दिसम्बर 1 -- मेरठ/कंकरखेड़ा, हिन्दुस्तान टीम दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में खिरवा फ्लाईओवर के ऊपर हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली गलत दिशा से आ रहा था और उसने सीधे बाइक सवार को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड से वाहन चला रहा था। इसी दौरान उसकी टक्कर सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक की तलाश जारी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।...