सहारनपुर, जून 4 -- सहारनपुर, बिहारीगढ़ दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे पर गणेशपुर पार कर तीन विशालकाय पेड़ हाईवे के बीचों बीच जा गिरे। इस दौरान किसी प्रकार की कोई हानि यात्रियों को नहीं हुई है। वही पेड़ गिरने से हाईवे पूरी तरह घंटों बंद रहा, बाद मे वन विभाग विभाग व मोहंड चैक पोस्ट पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीनों पेड़ों को हाईवे से हटाकर साईड कराया। जिसके बाद ही यात्रियो ने राहत कर सांस ली। सोमवार दोपहर मोहंड जंगल वे निकल रहे दिल्ली देहरादून हाईवे पर तीन पेड़ अचानक हाईवे पर जा गिरे यह देख हाईवे से सफर कर रहे यात्री घबरा गए और वाहनो को रोक-रोक खड़े हो गए, जिसके चलते हाईवे पर वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया और लंबी कतारे लग गई। हालांकि घटना मे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही मिली है। सूचना मिलते ही वन विभाग टीम व मोहंड चैक पोस्ट पुलिस मौके ...