मेरठ, दिसम्बर 6 -- कंकरखेड़ा। दिल्ली देहरादून हाईवे पर देर रात सरधना फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार दिल्ली जा रहे कैंटर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे आ रही बोलेरो कैंटर में जा घुसी। जिससे बुलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बुलेरो चालक ने पुलिस को बताया कि वह पेपर रोल नोएडा छोड़ने जा रहा था। जब वह सरधना फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो उसके आगे चल रहे कैंटर के चालक ने कई गाड़ियों को साइड मारी और उसने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके बाद कैंटर में बोलेरो पीछे से जा घुसी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...