सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर बिहारीगढ़ से निकल रहे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर के ऊपर स्कूटर सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाईडर से जा टकराया। हादसे मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फ्लाइओवर की दोनों तरफ की सड़क ऊंची-नीची होने की वजह से हादसा हुआ है। युवक की मौत से परिजनों कोहराम मच गया। बुधवार दोपहर 30 वर्षीय अब्बास निवासी मालूपुर थाना सिविल लाइन मुज्जफरनगर, देहरादून से मुज्जफरनगर अपने निवास स्थान की और निकला था। बिहारीगढ़ पहुंचने पर वाइल्डलाइफ कॉरिडोर से गुजरते हुए युवक की स्कूटी सड़क पर बने जंप में जाकर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में युवक के सिर मे गंभीर चोट आई, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही युव...