कटिहार, अगस्त 2 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अंतर्गत दिल्ली दीवानगंज स्टेशन के समीप निर्मित अंडरग्राउंड रेलवे पुल का बाहरी हिस्सा हाईवा का डंफर एवं अंडरग्राउंड पुल के लोहे का एंगल फंस जाने के कारण टूट कर गिर गया। जिस कारण हाईवा भी एक घंटे तक फंसा रहा तथा पुल के नीचे से गुजर रहा बाइक के ऊपर लोहे का एंगल गिर जाने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गया तथा बाइक चालक को आंशिक रूप से चोट लगी। आसपास के ग्रामीणों ने बाइक चालक को इलाज के लिए लाभा बाजार डाक्टर के पास भेजा। स्थानीय ग्रामीणों एवं रेलवे पुलिस के सहयोग से अंडरग्राउंड पुल के लोहे का एंगल को उठाकर साइड किया एवं हाईवा का डमफर को किसी तरह अंडरग्राउंड पुल के उपरी भाग में फंसे डंफर को छुड़ाकर आवागमन बहाल किया। लगातार एक घंटा तक दिल्ली दीवानगंज मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित रहा। स्थान...