सीवान, अक्टूबर 12 -- सीवान। स्थानीय रूट पर संचालित ट्रेन नंबर 02570 दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में शनिवार को आरपीएफ ने अवैध रूप से अंडा व चावल बेचने के आरोप में दो युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों युवकों में भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी राहुल कुमार व कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के बसोहर मजडीहा निवासी गुलशन कुमार शामिल हैं। इन दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है। बताया गया कि शनिवार को वरीय अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल विजय कुमार यादव व कांस्टेबल लक्ष्मण यादव जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान जैसे ही प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली- दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस पहुंची कि ...