नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की उस अर्जी पर केंद्र और पुलिस से जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की उस रिपोर्ट पेश करने की मांग की है, जिसमें 1984 में शहर के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में हुए दंगे के दौरान कांग्रेस नेता कमलनाथ की मौजूदगी का जिक्र किया गया था। सिरसा ने अपनी याचिका में अदालत से अधिकारियों को यह निर्देश देने की मांग की, कि वे उस समय के एडिशनल पुलिस कमिश्नर गौतम कौल द्वारा उस समय के पुलिस कमिश्नर को सौंपी गई रिपोर्ट को रिकॉर्ड में पेश कर...