नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- 2020 में हुए दिल्ली दंगों में शामिल होने का आरोप झेल रहे उमर खालिद ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। कड़कड़डूमा कोर्ट में खालिद के वकील ने कह कि दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश के मामले में उनकी गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले, पुलिस ने एक झूठे गवाह को सिखाया-पढ़ाया था। उस गवाह ने कहा था कि जेएनयू के छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद ने शाहीन बाग में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दफ्तर में एक साजिश के लिए हुई बैठक में हिस्सा लिया था। खालिद की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिदेव पायस ने अदालत को बताया कि दिल्ली पुलिस सह-आरोपी और पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन के ड्राइवर राहुल कसाना के मनगढ़ंत बयान पर निर्भर है। कसाना ने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया था कि उमर खालिद, तहिर हुसैन और एमबीबीएस की छात्रा गुलफिशा फातिमा ने दंगों की ...