नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- -निचली अदालत को दिए कानून के अनुसार सुनवाई करने के निर्देश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट से साल 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा साजिश मामले में कानून मंत्री कपिल मिश्रा को राहत मिली है। कोर्ट ने मामले में पुलिस को मिश्रा की भूमिका की जांच करने के निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत ने यह फैसला कानून मंत्री कपिल मिश्रा और दिल्ली पुलिस की पुनरीक्षण याचिकाओं को स्वीकार करते हुए सुनाया। अप्रैल 2025 में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दंगे की बड़ी साजिश में मिश्रा व अन्य की भूमिका की अतिरिक्त जांच का निर्देश दिया था। इस आदेश को चुनौती देते हुए कपिल मिश्रा और दिल्ली पुलिस ने दलील दी थी कि मिश्रा से संबंधित पहलुओं की पहले ही जांच हो चुकी है और किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक...