Bihar news, फरवरी 8 -- दिल्ली के चुनावी नतीजों का बिहार विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, इस पर चर्चा हो गयी है। इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है। एनडीए के नेता दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के नतीजे बिहार के चुनावी भविष्य के संकेत दे रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी की अहम प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली में एनडीए की सरकार बनाने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। दिल्ली में बीजपी जीत की ओर बढ़ रही है तो आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। 27 सालों के बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में लौट रही है। कांग्रेस पार्टी का बहुत बुरा हाल है दिल्ली ...