लखीमपुरखीरी, मई 17 -- लखीमपुर। खीरी जिले के 'मिशन मैदान की गूंज अब दिल्ली तक पहुंच गई हैं। शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित सेमिनार में पहुंचीं जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने इस मॉडल को प्रस्तुत किया। उन्होंने इस मॉडल की कामयाबी और छात्रों पर असर की रिपोर्ट भी पेश की। केंद्र सरकार ने भी उनकी इस पहल की सराहना की है। शिक्षा में नवाचार, समग्र दृष्टिकोण और बच्चों के समर्पित भविष्य की योजनाओं को लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति व अन्य विषयों को लेकर शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर से आए शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। जब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मिशन मैदान मॉडल के आंकड़े, कहानियां और ज़मीनी बदलाव प्रस्तुत किए, तो सभी ने सराहना की। डीएम ने कहा कि हमारे बच्चे सिर्फ किता...