दिल्ली, सितम्बर 10 -- बीते दिनों दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन चारों आरोपियों ने दुकान में बैठे दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। मामले की जनाकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की थी। इस मामले की जानकारी दते हुए नंद नगरी के एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि चाों छिपे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत टीम के साथ छापा मारा और आरोपियों को गिफ्तार कर लिया। मामला हर्ष विहार के प्रतापनगर का है। यहां की एक गली में सुधीर और राधे एक द...