नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- दिल्ली की सड़कों पर जाम और अफरातफरी से जूझ रही ट्रैफिक पुलिस में पांच साल बाद बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर ट्रैफिक पुलिस को फिर से एक कमांडर के नेतृत्व में लाने का फैसला किया है। यह कदम उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद उठाया गया है और इसे प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।दो हिस्सों से फिर एकजुट पांच साल पहले, 2020 में तत्कालीन पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के कार्यकाल में ट्रैफिक पुलिस को दो जोन में बांटा गया था। तब दो विशेष आयुक्त (स्पेशल कमिश्नर) अलग-अलग जोन की कमान संभाल रहे थे। लेकिन अब गृह विभाग ने उस फैसले को पलटते हुए ट्रैफिक पुलिस को एक बार फिर एकजुट कर दिया है। इस नई व्यवस्था में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नीरज ठाकुर (1994 बैच) को ट्रैफिक पुलिस का विशे...