नई दिल्ली। अमित झा, सितम्बर 26 -- राजधानी में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 'चेज एंड चालान' टीम को सड़कों पर उतारा है। ट्रैफिक पुलिस के जोन-2 के सभी 28 सर्कल में चार-चार बाइक सवार पुलिस कर्मियों की टीमें सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक सड़कों पर गश्त कर रही हैं। इस दौरान ये पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का पीछा कर उन्हें पकड़ते हैं और चालान करते हैं। ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी ने बताया कि दिल्ली में सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक ओर जहां जागरूकता अभियान चलाती है, वहीं दूसरी ओर उल्लंघन करने वालों का चालान भी करती है। इसके लिए कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कई जगहों...