नई दिल्ली। अमित झा, मार्च 8 -- दिल्ली में सड़क हादसों को कम करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्कूलों में छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने की सिफारिश की है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी ने शिक्षा विभाग के सचिव को चिट्ठी भी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है कि राजधानी के स्कूलों के पाठयक्रम में ट्रैफिक नियमों का पाठ शामिल किया जाए। इससे बच्चे सड़क नियमों के प्रति जागरूक होंगे और वह जब दिल्ली में सड़कों पर वाहन चलाने निकलेंगे तो बेहतर तरीके से नियमों का पालन करेंगे। स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी ने शिक्षा विभाग को भेजे पत्र में लिखा है कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 और सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल 1989 में सड़क सुरक्षा को लेकर बेहतर नियम बने हुए हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने बनाया 100 दिन वाला ऐक्शन प्लान, किन-किन कामों पर ह...