नई दिल्ली। अमित झा, मई 19 -- मध्य और उत्तरी दिल्ली में जाम खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग से तीन फ्लाईओवर बनाने की मांग की है। इनमें से एक फ्लाईओवर पहाड़गंज से कमल टी-पॉइंट तक, दूसरा ब्रह्मकुमारी चौक से आनंद पर्वत तक और तीसरा सलीमगढ़ वाई प्वॉइंट से वजीराबाद तक बनाने की मांग है। इन फ्लाईओवर के बनने से हर दिन लाखों लोगों का समय एवं ईंधन बचेगा। हाल ही में आयोजित एक बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार को विभिन्न क्षेत्रों में जाम खत्म करने के लिए 27 सुझाव दिए हैं। इनमें फ्लाईओवर बनाना, अतिक्रमण हटाना, सब-वे बनाना, जलभराव वाली जगह पर पंप लगाना, सड़कों को चौड़ा करना आदि शामिल है। इनमें पहला फ्लाईओवर पहाड़गंज से लेकर आनंद पर्वत स्थित कमल टी-पॉइंट तक है। इसके बनने से पहाड़गंज, देशबंधु गुप्ता रोड और करोल बाग...