नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- टीम इंडिया ने भले ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया हो, लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर खुश नहीं हैं। गौतम गंभीर ने दिल्ली की पिच पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी पिचें होनी चाहिए। दिल्ली की पिच और बेहतर हो सकती थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से अपनी पिछली होम सीरीज में भारत को हार मिली थी, जहां स्पिनरों को खूब मदद मिली थी। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाज और दिल्ली में खेले गए मैच के लिए फ्लैट पिच तैयार की गईं। वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद में दोनों पारियों में 50 ओवर भी नहीं खेल सकी थी। हालांकि, दिल्ली में पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 100 ओवर से ज्यादा खेले। गंभीर ने इस पर पर गेंद के कैरी न होने पर कड़ी आपत्ति जताई। गंभीर ने कहा, "मुझे लगा था ...