नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ने मानसिक शक्ति फाउंडेशन के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर सेवाओं तक पहुंच, आपदा और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर चर्चा हुई। इस अवसर पर डॉ. अमरेश श्रीवास्तव ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एक मौलिक अधिकार है। प्राकृतिक या मानव निर्मित दोनों प्रकार की आपदाएं भावनात्मक तनाव को प्रभावित करती हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम समुदाय आधारित मानसिक स्वास्थ्य प्रणालियों को सशक्त करें और आपातकालीन स्थितियों में मनोवैज्ञानिक प्राथमिक सहायता को शामिल करें। कार्यक्रम में डॉ. सरोज मलिक, डॉ. संजीव राय ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...