नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- दिल्ली के चिड़ियाघर में इकलौते अफ्रीकी हाथी शंकर की मौत हो गई। बीते 17 सितंबर की सुबह हाथी शंकर अपने बाड़े में अचानक गिर गया और तुरंत दम तोड़ दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खुलासा किया कि मौत की वजह EMCV वायरस थी। यह वायरस दिल की मांसपेशियों में भयंकर सूजन पैदा करता है और अंत में हार्ट फेल हो जाता है।चूहे बने मौत का जरिया एक्सपर्ट्स के मुताबिक, EMCV वायरस चूहों से फैलता है। ये चूहे दूषित खाना या पानी छोड़ जाते हैं। शंकर ने शायद ऐसा ही कुछ खा लिया। अफ्रीकी हाथियों में यह वायरस जंगलों से लेकर चिड़ियाघर तक आम है। 16 सितंबर तक शंकर पूरी तरह स्वस्थ दिख रहा था। कोई लक्षण नहीं था।हार्ट अटैक से नहीं वायरस से हुई मौत 20 सितंबर को चिड़ियाघर ने बताया था कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण एक्यूट कार्डियक फेल्यर लगा। सैंपल IVRI बरे...