श्रीनगर, सितम्बर 27 -- दिल्ली जूनियर स्कूल में नवरात्र पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आराधना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में पारंपरिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनामिका भंडारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि शक्ति, ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति के प्रति...