एटा, दिसम्बर 25 -- दिल्ली जा रहे बाइक सवार युवक को वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिला फिरोजाबाद थाना नारखी के गांव परीक्षितपुर निवासी किशनपाल (37) पुत्र राजपाल दिल्ली में नौकरी करते थे और कुछ दिन पहले गांव आए थे। बुधवार रात को बाइक से दिल्ली जा रहे थे। देर रात सकरौली क्षेत्र में वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पड़ा देखा और जेब में मिले दस्तावेज से घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने शुरुआत में हत्या की आशंका जताई थी। सकरौली पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...