औरैया, अक्टूबर 27 -- दीपावली की खुशियाँ मनाकर घर से दिल्ली लौट रहे दो भाइयों की बाइक को रविवार रात फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई गुलशन राजपूत की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। गुलशन ओला-उबर में बाइक चलाता था और आयुष हीरो लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो- रो बुरा हाल हैं। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज चौकी अंतर्गत गांव चंदैया निवासी गुलशन राजपूत अपने छोटे भाई आयुष के साथ बाइक से दिल्ली जा रहे थे। गुलशन दिल्ली में रहकर ओला-उबर में बाइक चलाता था, जबकि आयुष हीरो लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है। दोनों दीपावली पर घर आए थे और रविवार को वापस दिल्ली लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे जैसे ही वे स...